Wednesday, June 09, 2010

चाल चल ऐसी कि देखे जमाना

राह पर पत्थरों से होगा परिचय,
कांटे के गुलदस्ते से होगा सम्मान,
पर जीवन को कोस कर,
वक्त ज़ाया मत कर, ऐ दोस्त,
चाल चल ऐसी कि देखे जमाना।

हर मोड़ पर छूटेगा किसी का हाथ,
पल-पल बदलेगी राह की रेखा।
पर जीवन को कोस कर,
वक्त ज़ाया मत कर, ऐ दोस्त,
चाल चल ऐसी कि देखे जमाना।

कभी सूरज डूब जाएगा, अंधेरा छायेगा,
बादल गरज कर खून के आँसू बहायेगा।
पर जीवन को कोस कर,
वक्त ज़ाया मत कर, ऐ दोस्त,
चाल चल ऐसी कि देखे जमाना।

हर कदम पर मुरझाएंगे ये फूल,
पेड़ों के पते बन जाएंगे पैरो की धूल।
पर जीवन को कोस कर,
वक्त ज़ाया मत कर, ऐ दोस्त,
चाल चल ऐसी कि देखे जमाना।

Tuesday, June 01, 2010

Don't Close Your Eyes

Don't close your eyes,
Because you would miss it,
The moment you always dreamt of,
Would come to pass today.
Don't close your eyes,
The skies are overcast,
The sun is in position,
The light is just right,
Don't close your eyes.
Trust me, you would be surprised.